ठाकुर ने कोरोना मरीज़ों के लिए सौंपे कॉलेज! 

ठाकुर ने कोरोना मरीज़ों के लिए सौंपे कॉलेज! 



विरार। कोरोना संकट के मद्देनज़र वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर के ट्रस्ट द्वारा संचालित विरार के दो कॉलेजों को पालघर जिला प्रशासन के सुपुर्द कर दिया गया है। इन कालेज बिल्डिंगों का कोरोनोवायरस रोगियों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पालघर जिले में कोरोना के 11 सकारात्मक मामले सामने आये जिसमें से दो मरीजों की मौत हो गई है।



विष्णु वामन ठाकुर ट्रस्ट विरार (पश्चिम) और विवा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिरगांव, विरार (पूर्व) इन दोनो कॉलेज को कोविड -19 रोगियों के आइसोलेशन, गहन चिकित्सा इकाइयों (आईसीयू) और अन्य चिकित्सा सुविधाओं को स्थापित करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। मरीजो की देखभाल के लिए आये हुए डॉक्टर, नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ को भी यहां रखा जा सकता है।