नफरतों के बीच मोहब्बत भरा पैगाम , यही है, असली हिन्दुस्तान।

नफरतों के बीच मोहब्बत भरा पैगाम , यही है, 


असली हिन्दुस्तान।


आज आपसे एक गुजारिश है,


हम हिंदुस्तानी ऐसी परेशानियों से गुज़र रहे हैं जिसका हल जल्द ही हमारे सामने होगा, हिंदुस्तान महामारी से तो जल्द


निपट लेगा ये वाइरस तो कुछ ही वक़्त का मेहमान है, लेकिन कुछ लोग जो आपस में नफरतों बीज बो रहे हैं, वो 


को रो ना वाइरस से भी ज़्यादा ख़तरनाक है . 


आज देश का मुसलमान ज़हनी तौर पर परेशान है, डरा हुआ है, अफ़सोस में है. 


आज मेरे हिन्दू भाईयों से मेरी गुजारिश है कि आप आगे आइए, उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाइए, फिर से एक मिसाल क़ायम किजिए, कहिए कि हम एक हैं. ये हिंदुस्तान जितना हमारा है उतना ही तुम्हारा है. 


हमने कल ही तो अखंडता और एकता का दिया जलाया था इस एहसास के साथ कि, हम साथ हैं. 


हिंदुस्तान तो मिसाल है उस एकता की जहां भिन्न भिन्न जातियों के लोग रहकर भी अखंड है..