नालासोपारा मे ढह गया महलिया

नालासोपारा मे ढह गया "महलिया" 


मुंबई। नालासोपारा (पूर्व) में शर्मावाड़ी स्थित संतोष भवन में बाथरूम के ऊपर महलिया (घर ) गिरने से दो लोगो की दब जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो दोनों गंभीर रूप से घायल हैं , जिन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और मनपा की दो फायर गाड़िया मौके पर पहुंच गई थीं।बाद में घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। यह जानकारी युवा भारत मिशन सनातन धर्म ट्रस्ट चेयरमैन पंडित शारदा प्रसाद तिवारी ने दी।