आज अवध आनंद हुए रे लिए जन्म राम ने ‌‌! सभी भारत वासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! - शारदा प्रसाद तिवारी


आज अवध आनंद हुए रे लिए जन्म राम ने ‌‌‌-


आज अवध आनंद हुए रे लिए जन्म राम ने ‌। रामनवमी का त्यौहार चैत मास के शुक्ल पक्ष की नवमी मनाया जाता है हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था, इसी के उपलक्ष में रामनवमी महोत्सव मनाया जाता है राम त्रेता युग के दशरथ के पुत्र हैं हिंदू संस्कृत के मूल पुरुष है भगवान विष्णु जी का अवतार है रामचंद्र जी हिंदू धर्म के भगवान के अवतार माने जाते हैं और इन्हें राम और रामचंद्र के नामों से भी जाना जाता है रामायण वर्ण के अनुसार राजा दशरथ की पत्नी के पुत्र उत्पन्न नहीं हो रहे थे तो श्रृंगी ऋषि द्वारा प्रसाद स्वरूप खीर खाने पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, इसीलिए रामनवमी मनाई जाती है. 


मां विंध्याचल रानी की चौकिया मैया की कड़े मैया की जीवदानी माता की और मुंबा देवी सभी भक्तों के लिए हाथ जोड़कर प्रार्थना है माता रानी कोरोना जैसे महामारी बीमारी से लड़ने की क्षमता दे और उसको भारत और विश्व से तुरंत खतम कर दे.


सभी भाइयों से विनती है सभी लॉकडाउन का पालन करें, अपने आप में संयम बरतें, अपने परिवार के बीच में सुख और शांति के साथ एक अच्छा समय बिताएं .  यह एक परीक्षा की घड़ी है इस परीक्षा में आप लोग जितना ईश्वर का ध्यान करेंगे उतना ही आपका अच्छा होगा, नई पीढ़ी को इस समय ग्यात दिलाने की ज़रूरत है कि हमारी पुरातन संस्कृति क्या थी, आप अपनी संस्कृति को मत भूलिए.