कोरोना वायरस से निपटने के लिये म. न. पा. मीरा - भायंदर की तय्यारी - अब डरना नहीं, मुकाबला करना है.!
आरोग्य विभाग की विशेष अपील - स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें |
-----------------------------------
मिरा भाईंदर मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगी एवं महापौर श्रीमती ज्योत्स्ना हसनाळे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि चीन से शुरू हुआ जानलेवा करोना वायरस आज दुनिया के कई देशों में फैल गया है | विदेश से आने वाले यात्रियों के माध्यम से इसके भारत पहुँचने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता |
श्री डांगी ने बताया कि मिरा भाईंदर महानगर में कोरोना वायरस से प्रभावित एक भी मरीज नहीं है लेकिन फिर भी हमें सजग रहना है और जन जागरण के माध्यम से स्वच्छता पर विशेष बल देना हैं |
उन्होंने बताया कि इसके लिए मॉस्क की कोई आवश्यकता नहीं हैं, हाँ आपस में हाथ मिलाने, रेलिंग पकड़ कर चढ़ने-उतरने या नांक- कान-मुंह में उंगली डालने के बाद हाथों को अच्छी तरह धो लें |
आयुक्त ने बताया कि हमने शहर के सभी हॉस्पीटलों में आपतकालीन कक्ष स्थापित किए हैं | मेडीकल एशोसिएशन, फर्मास्यूटीकल एशोसिएशन आदि से चर्चा करके सभी प्रकार की आवश्यक औषधि व साधनों की व्यवस्था भी कर दी है |
उन्होंने जनता से अपील की है कि घबड़ाने की कोई आवश्यकता नहीं है, अफवाहों से और सामूहिक भीड़ से बचें, शुद्ध आहार का सेवन करें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें |
इस अवसर पर आरोग्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे |
- EXCLUSIVE.